बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. फैन्स बेहद ही एक्साइटेड हैं. लेकिन बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उनके फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई की अथॉरिटी शाहरुख खान की व्हाइट मर्सेडीज कार टो करती दिख रही है.
Shahrukh Khan, the king of Bollywood, is going to celebrate his birthday on November 2. Fans are very excited. But just a day before the birthday, bad news is coming for his fans. A video is going viral on social media, in which it can be seen that Mumbai's authority is seen towing Shahrukh Khan's White Mercedes car.
#Shahrukhkhan #Birthday #Cartowing